Star News

दुष्कर्म के आरोपी ASI ने थाने में अपने ऊपर ब्लेड से वार करके की आत्महत्या करने की कोशिश

add

चंडीगढ़। पंजाब के बठिंडा सीआईए स्टाफ के नथाणा पुलिस थाने में बंद बर्खास्त रेप आरोपी एएसआई गुरविंदर सिंह ने खुदकुशी करने की कोशिश की। आरोपी बर्खास्त एएसआई गुरविंदर सिंह ने ब्लेड से अपने पेट और गर्दन पर कई वार किए।

इस घटना के बाद नथाणा पुलिस आरोपी गुरविंदर को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल लेकर गई। इलाज के बाद पुलिस आरोपी गुरविंदर को नथाणा जेल में वापस ले आई है। थाने के एसएचओ नरिंदर कुमार ने मामले की जानकारी दी।

बता दें क पंजाब के बठिंडा जिले में सीआइए स्टाफ के एएसआई को गांव के लोगों ने एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी गुरिंदर सिंह लोगों को देख मुंह छिपाने और रोने लगा।

यह भी देखें – महेंद्र सिंह धोनी के लिए IPL 2021 हो सकता अंतिम, MSD की जगह कौन बन सकता है CSK का कप्तान?

वहीं लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। बताया या जा रहा है कि एएसआई ने पीड़ित महिला के बेटे पर नशा तस्करी का मामला दर्ज किया था। इसके बाद महिला की मदद करने की एवज में एएसआई दुष्कर्म कर रहा था।

मंगलवार रात को जब ASI महिला के घर पहुंचा तो गांववालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और थाना नथाना पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में एसएसपी भूपेंद्र सिंह विर्क का कहना है कि आरोपित पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज कर लिया गया है

यह भी देखें – आसमान से अचानक होने लगी जिंदा और मरे हुए चूहे की बारिश, हैरत में पड़े लोग…देखें Video

और उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। ये है मामला गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई गुरविंदर सिंह ने बठिंडा गांव के एक 20 साल के युवक पर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

इसके बाद आरोपी गुरविंदर सिंह ने युवक की विधवा मां को जबरदस्ती संबंध बनाने को कहा था। बीते दिनों आरोपी गुरविंदर युवक के घर जा धमका था और उसकी मां के साथ जबरदस्ती की थी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गुरविंदर को काबू में कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart