वैश्विक महामारी covid 19 कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए अभी हजारों की संख्या में जाने जा रही हैं। वही कई लोग बेवजह टिका लगवाने से मौत का डर फैला रहें हैं जो कि एक अफवाह हैं।
ये अफवाह मानव जीवन में एक भ्रम सा फैला हुआ हैं। जिसको देखते हुए “हम हैं टीकाकरण के लिए तैयार” जागरूकता अभियान से आज मांढर में सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुवे युवाओं से अपील भी की गई।
यह भी देखें – दुष्कर्म के आरोपी ASI ने थाने में अपने ऊपर ब्लेड से वार करके की आत्महत्या करने की कोशिश
जिसमें NSUI के जिला संयोजक श्री सुर्यप्रताप बंजारे एवं विधानसभा संयोजक विनोद कोषले, ब्लॉक महासचिव श्री चंद्रशेखर भारती, मीडिया प्रभारी ललित गेन्डरे जी उपस्थित थे। आपको बता दें अफवाहों के चलते युवाओं में टीकाकरण के लिए काफी डर फैला हुआ है।
जिसे जागरूक करने व टीका लगवाने के फायदे बताते हुवे NSUI के कार्यकर्ताओ के द्वारा लोगों से अपील की गई। इस अभियान में युवाओं ने उत्सुकता दिखाते हुवे “हम हैं टीकाकरण के लिए तैयार ” पर धन्यवाद भूपेश सरकार का नारा लगाते हुवे गरम जोशी से सभी आगे आए। सभी ने टीका लगाने और अपने परिजन को इसकी जानकारी देने की निर्णय भी ली।