मध्य प्रदेश के खरगोन में पति से विवाद के चलते गुस्साई 26 वर्षीय महिला ने 40 फ़ीट से अधिक ऊंचे नर्मदा पुल से छलांग लगा दी। मायके जा रही महिला ने बाइक रुकवाई, जब तक पति, सास और बेटी कुछ समझ पाते, इससे पहले नर्मदा में छलांग लगा दी।
पुल के नीचे नर्मदा किनारे अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे एक युवक ने महिला को नर्मदा में छलांग लगाते देखा और तत्काल नर्मदा के बीच पहुंचकर महिला की जान बचाई। युवक को ठीक से तैरना भी नहीं आता था।
जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर ठीबगांव गांव निवासी 26 वर्षीय महिला अपने पति, सास और 2 साल की बेटी के साथ मंडलेश्वर के पास माकड़खेड़ा स्थित मायके जा रही थी। रास्ते में किसी बात पर पति से उसका विवाद हो गया।
यह भी देखें – किडनी ट्रांसप्लांट का झांसा देकर 8 लाख की ठगी, डॉक्टर समेत 2 के खिलाफ केस दर्ज
इस पर गुस्साई महिला ने कसरावद थाना क्षेत्र के माकड़खेड़ा स्थित नर्मदा पुल के बाइक रुकवाई और नीचे उतरते ही 40 फीट से अधिक ऊंचे नर्मदा पुल से नदी में छलांग लगा दी। पति, सास और बेटी कुछ समझ पाते इससे पहले महिला नर्मदा में कूद गई।
इस दौरान पुल के नीचे काकरिया निवासी युवक राधेश्याम मुकाती मौजूद थे। वे गांव के किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। महिला को नदी में कूदते देख राधेश्याम ने नदी में छलांग लगा दी।
राधेश्याम ने हल्का फुल्का तैरना जानने के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई और महिला तक पहुंच गए। किसी तरह तैरकर किनारे लाए।
तब तक महिला का पति और अन्य लोग किनारे पहुंच गए। महिला को मामूली सी चोट आई और कुछ देर में ही होश में आ गया। इस पूरे घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया।