बिलासपुर, छत्तीसगढ़। जिले के सरकंडा इलाके में एक महिला से लाखों की ठगी हो गई है। आरोपी ने महिला को लॉटरी का झांसा देकर लाखों रुपए चपत कर गया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत सरकंड़ा पुलिस से की है।
जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपी ने महिला को फोन कर लॉटरी की जानकारी दी। इस दौरान आरोपी ने कई बड़े-बड़े सपने दिखाकर बैंक समेत पूरी डिटेल मांग ली। महिला ने बताया कि बातों में आकर सभी जानकारी दे दी।
यह भी देखें – ममता के करीबी मंत्री और विधायक को CBI ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो…
वहीं इसके कुछ देर बार अकाउंट से पैसे कट गए। बताया कि आरोपी ने 9 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की है। सरकंड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में ठगी के कई ऐसे मामले सामने आए हैं। फिलहाल पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।