Star News

फेक न्यूज से निपटने के लिए गूगल जारी करने वाला है नया टूल, ऐसे करेगा काम

add

इंटरनेट पर फेक न्यूज काफी तेजी से फैलता है। इससे निपटने के लिए बड़ी टेक कंपनियां लगातार काम कर रही है। Twitter फेक न्यूज वाले पोस्ट के नीचे मैनिपुलेटेड मीडिया का लेबल लगा देता है। कुछ इसी तरह का लेबल Facebook भी गलत न्यूज के नीचे लगा देता है।

फेक न्यूज से निपटने के लिए ये टूल्स काफी नहीं है। अब Google फेक न्यूज से निपटने के लिए एक नए टूल को जारी करने वाला है। Google के नए टूल से सर्च में यूजर्स को फेक न्यूज के बारे में बताया जाएगा। Google I/O 2021 में कंपनी की ओर से इस फीचर के बारे में बताया गया था।

Google ने इस फीचर का नाम About this Result रखा है। इसे सर्च में देखा जा सकता है। इस फीचर से यूजर्स देख सकेंगे कोई भी साइट अपने आप को कैसे बताता है। इसके लिए Wikipedia पेज का लिंक भी दिया जाएगा।

यह भी देखें – राज्य के सीएम ने बैठक के बाद किया ऐलान, एक सप्ताह फिर आगे बढ़ा लॉकडाउन

कंपनी इसके लिए Wikipedia के साथ भी काम कर रही है। इसमें दी गई जानकारी अप टू डेट वेरिफाइड और सार्स जानकारी होगी। Google ने ब्लॉग में बताया अगर आपने साइट का नाम पहले कभी नहीं सुना है तो आपको इससे काफी आसानी हो जाएगी।

अतिरिक्त जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। खासकर के अगर आप हेल्थ, फाइनेंशियल से जुड़ी जानकारी को सर्च कर रहे हैं तो ये आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। अगर वेबसाइट को लेकर Wikipedia पर कोई जानकारी नहीं है।

तो Google आपको दूसरी उपलब्ध जानकारी को दिखाएगा। उदाहरण के तौर पर Google ने साइट को पहली बार कब इंडेक्स किया। Google यूजर्स ये भी देख सकेंगे साइट का कनेक्शन सिक्योर है या नहीं।

यह भी देखें – देश में ब्लैक और वाइट फंगस के बाद ‘येलो फंगस’ की एंट्री, इस राज्य में पहले केस की हुई पुष्टि

इसके लेकर गूगल साइट का HTTPS प्रोटोकॉल देखेगा। इस प्रोटोकॉल से वेबासाइट और ब्राउजर का डेटा encrypts होता है। इससे वेब ब्राउज करते टाइम उन्हें सेफ रहने में मदद मिलती है।

इस फीचर को अमेरिका में इस साल फरवरी में लाया गया था। अब इस महीने के अंत तक ये फीचर सभी यूजर्स तक पहुंच सकता है। ये फीचर शुरू में मोबाइल और डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध होगा।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart