पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन बड़ा दिया गया है, मंत्रि परिषद के सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है।
अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था।
आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। और एक सप्ताह तक और प्रतिबंध लागू रहने का फैसला लिया गया। हालांकि इस दौरान गाइडलाइन में क्या बदलाव किए गए हैं, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।
यह भी देखें – देश में ब्लैक और वाइट फंगस के बाद ‘येलो फंगस’ की एंट्री, इस राज्य में पहले केस की हुई पुष्टि
सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार कुछ नई छूट दे सकती है। पहले लॉकडाउन के बाद दूसरे लॉकडाउन में कुछ छूट मिली थी। किसानी से संबंधित और निर्माण से संबंधित दुकानों के समय में बदलाव किए गए थे।
आज राज्य सरकार के अधिकारी CM के सामने रिपोर्ट देंगे कि किन किन प्रतिष्ठानों को छूट देनी चाहिए। ताकि सूबे में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप न पड़े। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो गाइडलाइन में कुछ ही बदलाव किए जाएंगे।