Star News

पत्नी की डेड बॉडी के ऊपर सोता था पति, बदबू आने पर हुआ ऐसा चौकाने वाला खुलासा

add

उत्तर प्रदेश में बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या से हड़कंप मच गया। घर से बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला की डेड बॉडी बेड के नीचे पड़ी हुई थी और बेड के ऊपर उसका पति लेटा हुआ था।

पुलिस ने पति को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। दरअसल, सुभाषनगर में रोंधी मिलक के रहने वाले डोरीलाल ने 2011 में अपनी बेटी ममता की शादी मनोज कुमार साहू के साथ की थी। शादी के दस साल बाद भी कोई बच्चा न होने पर पति-पत्नी में अक्सर मारपीट और झगड़ा हुआ करता था।

ममता के भाई राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी बहन की मौत हो गई है जिस पर वह करेली गांव पहुंचे। राकेश कुमार पड़ोसी की छत से अपनी बहन के घर पहुंचे तो कमरे से काफी दुर्गंध आ रही थी। इसकी वजह से वह नजदीक से देखकर यह नहीं पता लगा पाए कि मौत की वजह क्या रही है।

यह भी देखें – सिपाही ने बुजुर्ग महिला की बचाई जान, रेलवे ट्रैक पर लेटी ट्रेन का कर रही थी इंतजार, देखें वीडियो

स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला की डेड बॉडी उसके कमरे से बरामद हुई थी। महिला की बॉडी बेड के नीचे पड़ी थी और ऊपर पति बेड पर लेटा हुआ था। घटना के बाद महिला के परिवार वालों ने पति पर हत्या करने का शक जताया। शक के आधार पर पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर थाने ले आई है और पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अफसर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने बताया कि सुभाष नगर थाना पुलिस को एक महिला की मौत की सूचना मिली थी। इस पर शिव किला और सुभाष नगर पुलिस करेली गांव पहुंची।

मौके पर पहुंच कर उन्होंने महिला की डेड बॉडी को बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि महिला की मौत 3 से 4 दिन पहले हुई थी।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart