बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन लगातार मौत के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।
लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने जिले में 24 मई रात 12 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इस दौरान सभी मॉल, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजन पहले की तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
यह भी देखें – रायपुर अनलॉक!!! 17 मई से कुछ रियायतों के साथ सुबह 6 से शाम 6 बजे तक दी जाएगी ये राहत, रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन
वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के जिन जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है उन जिलों में सरकार व्यापार में छूट के साथ लॉकडाउन खोलने की तैयारी में है। CM भूपेश बघेल की व्यापारियों और सभी कलेक्टरों की बैठक के बाद इसके संकेत मिले हैं।