Star News

महिला को पिता के लिए थी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत, पड़ोसी ने कर दी मानवता को शर्मसार करने वाली बात

add

कोरोना की त्रासदी ने पूरे देश को हिला दिया है। जहां एक ओर लाशों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी ने मानवता का भी गला घोंट दिया है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर तब सामने आया है।

जब एक युवती को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी तो उसके पड़ोसी ने उसे अपने साथ सोने के लिए कह दिया। दरअसल, यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। भावरीन कंधारी नाम की एक ट्विटर यूजर ने इसे ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा, ‘मेरी एक दोस्त की बहन को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी। उसके पड़ोसी ने सिलिंडर के बदले अपने साथ सोने को कहा, इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है जबकि वो मना कर देगा कि उसने नहीं बोला है।’

यह भी देखें – स्टंट और डांस वीडियो बनाने वाले 13 साल के बच्चे ने की आत्महत्या, जाने क्या है वजह

भावरीन कंधारी इस मामले की पुष्टि भी की है। जैसे ही यह ट्वीट वायरल हुआ, लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। किसी ने कहा कि उसका नाम सार्वजनिक कर दिया जाए ताकि उसे शर्म महसूस हो। किसी ने कहा कि उस शख्स के ऊपर पुलिस में मामला दर्ज कराया जाना चाहिए।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इससे मिलता जुलता एक मामला और सामने आया है। एक अन्य लड़की ने ट्वीट करते हुए बताया कि उसने जब कोरोना बीमारी के इलाज के सिलसिले में जानकारी लेने के लिए एक नंबर पर कॉल किया तो उधर से जवाब आया, ‘अरे मैडम, मैं तो सिर्फ लड़कियां सप्लाई करता हूं और कोई चीज नहीं।’

इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। हालांकि इस दूसरे मामले में लड़की ने हरियाणा पुलिस में उस नंबर की शिकायत कर दी थी और उसने पुलिस को यह भी बताया कि कॉल करने के बाद जवाब क्या आया था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच भी शुरू कर दी है।

painting add

Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart