गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में मोबाइल छीनने के दौरान दबंगों ने एक युवक को बंधक बनाकर रात भर बेरहमी से उसकी पिटाई की। पीड़ित युवक के भाई जब उसे छुड़ाने के लिए दबंगों के घर पहुंचे तो आरोपियों ने बड़े भाई के ऊपर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।
इस हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी। घटना बैकुंठपुर के नया टोला पिपरा गांव की है। मृतक का नाम संजीव कुमार यादव है, वो बैकुंठपुर के नया टोला पिपरा गांव का रहने वाला था।
मृतक के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की रात को उनके गांव में बारात आई हुई थी। बारात में शामिल होने के बाद उनका भाई प्रिंस कुमार यादव घर लौट रहा था। इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
यह भी देखें – कलेक्टर ने जारी किया आदेश, प्रदेश के 2 जिलों में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, इस तारीख तक जारी रहेगा प्रतिबंध
इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ जिसमें दबंगों ने प्रिंस को अगवा कर लिया और रात भर बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। जब इसकी सूचना पीड़ित के घरवालों को मिली तो शनिवार को वो अपने भाई को बचाने के लिए आरोपियों के घर पहुंचे।
यहां आरोपियों ने पीड़ित के बड़े भाई संजीव कुमार यादव के ऊपर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में बुरी तरह से घायल संजीव को आनन-फानन में गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है। नगर थाने में तैनात एसआई बीएन राय ने कहा कि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित पक्ष द्वारा दबंगों पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सभी आरोपी फरार हैं।