रायपुर। रायपुर के एक मकान में दंपत्ति की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली है। प्रथम दृष्टया मामला ख़ुदकुशी का बताया जा रहा है। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना उरला थाना क्षेत्र की है, जहां बेन्द्री रोड चंद्रा स्कूल के सामने एक घर में पुरूषोत्तम वैष्णव और उसकी पत्नी की लाश एक ही फंदे से लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों ने सामूहिक आत्महत्या की है।
पति पत्नी की लाश पंखे से लटकी मिलने पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक दंपति पिछले 2 सालों से किराये के मकान में रह रहे थे। दोनों मूल रूप से जांजगीर-चांपा के रहने वाले थे।