
स्वच्छता अभियान टीम का स्वच्छता ही सेवा का 136 वां सप्ताह शहीद स्मारक स्थल हुडको में पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में स्मारक स्थल को पानी की बौछार से साफ सफाई कर कपड़ों एवं डिटर्जेंट पाउडर से साफ करते हुए शहीद प्रहलाद सोनबोइर, शहीद कौशल यादव को याद करते हुए स्वच्छता एवं साफ सफाई किया गया।
उसके उपरांत दीवारों में सैनिकों का चित्र उकेरा गया है उसको भी सफाई करते हुए नमन स्वरूप स्मरण किया गया और पूरे प्रांगण के पेड़ पौधे की कटाई छंटाई करते हुए पानी सिंचित किया गया और पथवे को झाड़ू से साफ करते हुए कार्य को संपन्न किया गया।
यह भी देखें – भिलाई: करोड़ो रूपए के होंगे विकास कार्य, महापौर ने किया भूमिपूजन
स्वच्छता अभियान टीम के प्रमुख प्रेमचंद साहू एल्डरमेन रिसाली नगर पालिक निगम, हर्षदेव साहू, छत्रपाल साहू, हिराशंकर साहू,दिनेश हिरवानी, अस्वनी साहू, विशेषसर कुलदीप,
रवि साहू, इन्द्रजीत पात्रा, गंगाधर साहू, श्रवण साहू,मिलउराम साहू, नवनीत हरदेल,दानेश्वरी साहू, प्रभा रानी, ललिता साहू,रूपा साहू रमेश शिववंसी, अमनदीप सोढ़ी, निरंतर योगदान देवेश साहू, राजू ऊके भुवन साहू।
सैनिक परिवार से पवन निषाद, धनंजय यादव, भुवन लाल देशमुख,मालवीर प्रसाद, वीरेंद्र विश्वकर्मा, किशन लाल साहू,गैंदलाल साहू, योगेश साहू,बैकुंठ,कुमार।
