Star News

अन्ना हजारे: सरकार किसानों की मांगे नहीं मानी तो करूंगा अनशन…

add

कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी उतर आए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी दी और कहा कि किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो वह अनशन करेंगे।

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को लिखे खत में अन्ना हजारे ने कहा कि किसानों की मांगों को नहीं मानने पर और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ वह फिर से अनशन करेंगे।

यह भी देखें – AIIMS में लगभग 3000 नर्सों ने किया हड़ताल…

इसके अलावा अन्ना हजारे ने सीएपीसी को स्वायत्तता देने की मांग की है। इससे पहले बीते साल फरवरी 2019 में महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने गांव रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे ने अनशन किया था।

केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के लिखित आश्वासन के बाद उन्होंने पांच फरवरी 2019 को अपना अनशन खत्म कर दिया था।

यह भी देखें – जमीन के लिए सौतेली माँ के साथ मिलकर बाप बना बेटे का हत्यारा

सिंह ने लिखित आश्वासन में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों पर हाई पावर कमेटियों संग चर्चा करने की बात कही थी।

हजारे ने अपने इस पत्र के साथ राधा मोहन सिंह के उस पत्र को भी संलग्न किया है जिसमें सिंह ने आश्वासन दिया था कि उच्चस्तरीय समिति तैयार कर इसकी रिपोर्ट 30 अक्टूबर, 2019 तक जमा की जाएगी।

यह भी देखें – 2021 न्यू ईयर पार्टी पर रोक, रात 9 से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

उन्होंने कहा कि केंद्र ने आश्वासन दिया था कि यह उचित होगा कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर मांगों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेकिन इसे लेकर आजतक कुछ नहीं किया गया। हजारे ने कहा कि ऐसे मैं सोच रहा हूं कि भूख हड़ताल फिर से शुरू की जाए जो 5 फरवरी 2019 को खत्म कर दी गई थी।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart