Star News

बिलासपुर के समस्त तहसील के पटवारिओ के कलम बन्द

add

छत्तीसगढ़। बिलासपुर राजस्व पटवारी संघ शाखा जिला बिलासपुर के समस्त तहसील के पटवारिओ के कलम बन्द अनिश्चित कालीन हडताल में चले जाने से किसानों की धान पंजीयन में त्रुटि सम्बन्धी समस्या, बच्चों की आय जाति निवास एवम राज्य शंशन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं जो पटवारी पर निर्भर होते है।

सभी व्यवस्थाये चरमरा जाएंगी समस्त राज्य के पटवारी राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 18/10/20 को राज्य शाशन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था कि राज्य शाशन द्वारा पटवारिओ की लंबित मांगे, भुइँया सॉफ्टवेयर में बार बार किये जा रहे संशोधन एवम संसाधन की मांग,वेतन विसंगति, मुख्यालय निवास की अनिवार्यता समाप्त किया जाय।

यह भी देखें – धरमपुरा विवाद पर गुरू बालदास समेत सतनामी समाज के धर्मगुरूओं और महंतों के साथ मंत्री अकबर की लम्बी चर्चा

बिना विभागीय जांच प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज न हो, अतरिक्त हल्के का प्रभार भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, फिक्सड टी ए, नक्सली भत्ता, आदि जो विगत कई वर्षों से लंबित है जिसके सम्बन्ध में कई बार शाशन को ध्यान आकर्षण कराया गया था।

लेकिन शाशन नही सुनी जिसके तारतम्य में दिनांक 01/12/20 को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था ओके बाद दिनांक 02/12/20 से काली पट्टी लगाकर असंतोष जाहिर करते हुए अपने कार्यालय में विभागीय कार्य करते रहे तदुपरान्त अगली चरण में दिनांक 14/12/20 से अनिश्चित कालीन हडताल किया जाना है।

यह भी देखें – Corona Updated: छत्तीसगढ़ में कल कोरोना के 1259 नए मरीज, रायपुर में 209, मौत का आंकड़ा 13…

जिसके सम्बन्ध में आज जिला बिलासपुर के रेस्ट हाउस में सभी तहसील के पटवारी साथियो के सहित बैठक लिया गया जिसमें सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया तथा जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी।

तब तक हड़ताल करते रहने का सभी साथियो ने एकजुटता के साथ हड़ताल को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष देव कश्यप की अध्यक्षता में सीताराम बंजारा जिला सचिव, पवन पठारी, विजय कोसले, अशोक ध्रुव सुनील दुर्गेश एवम प्रान्तीय मीडिया प्रभारी आलोक तिवारी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart