Star News

दुर्ग शहर के खिलाड़ियों ने हॉकी खेल के लिए खेल ग्राउंड का किया मांग

add

दुर्ग से भारती कौर की रिपोर्ट। दुर्ग शहर के खिलाड़ियों ने मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद के नेतृत्व में आज सुबह दुर्ग के विधायक श्री अरुण वोरा जी से दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल जी की उपस्थिति में मुलाकात कर हाकी खेल के लिए खेल ग्राउंड की मांग की वही सुझाव भी दिया की सिविल लाइन में जो मैदान है वह जर्जर अवस्था में खाली पड़ा है।

durg Hockey game

उसे अगर खेल मैदान बना दिया जाए तो खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात होगी खिलाड़ियों की बात सुनकर विधायक अरुण वोरा ने तत्काल खिलाड़ियों के साथ उस मैदान को देखने सिविल लाइन पहुंच गए ग्राउंड देखकर अरुण वोरारा भी चकित हो गए कि वाकई इतना अच्छा मैदान जो उपेक्षित पड़ा है।

यह भी देखें – किसानों के मान सम्मान के लिए धरसींवा विधानसभा NSUI निरन्तर तत्पर

मैं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से एक व्यवस्थित खेल मैदान मिनी स्टेडियम का स्वरूप देते हुए बनाने की मांग करूंगा और खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा खेल मैदान बनाया जाएगा।

जिसमें दिन रात खिलाड़ी विभिन्न खेल खेल सके। इस अवसर पर हॉकी खिलाड़ी गुलाम रहमानी, अंसार अहमद, इम्तियाज, चीकी,फारुख, मंटू मिश्रा सहित भारी संख्या में खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart