बैठक सूचना
प्रदेश देवांगन कल्याण समाज, छत्तीसगढ़, पंजीयन क्रमांक 2338 का कार्यकाल विगत 12 नवंबर 2020 को समाप्त हो चुका है । नये कार्यकारिणी के चुनाव के लिये गठित समिति की बैठक रविवार 10.01.2021 को रायपुर मे सम्पन्न हुई।
जिसमे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के प्रमुख पदाधिकारियों, समस्त संरक्षकों, सभी जिला देवांगन समाज के अध्यक्षों तथा चुनाव के लिये गठित समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी रविवार 31 जनवरी 2021 को दोपहर 02.00 बजे देवांगन सामाजिक भवन, सत्यम विहार कालोनी, महादेव घाट रोड, रायपुरा, रायपुर मे आयोजित होगी।
यह भी देखें – मेयर देवेंद्र यादव: खुर्सीपार में बनेगा साहू समाज का भवन
इस बैठक में प्रदेश देवांगन कल्याण समाज, छत्तीसगढ़, पंजीयन क्रमांक 2338 के चुनाव की विस्तृत रूपरेखा, मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया, चुनाव की तिथि और स्थान के विषय में चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा । आपकी (सभी आमंत्रितों की) उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है ।
भवदीय
ललित देवांगन छाया, दुर्ग (छत्तीसगढ़)
मोबाइल नं – 93296.93016