Star News

स्वच्छता अभियान टीम का 144वां सप्ताह, गांव में स्वच्छता अभियान

add

स्वच्छता अभियान टीम का 144वां सप्ताह इस बार नगर शहर से दूर ग्रामीण इलाके ग्राम पंचायत बोरई नगपुरा में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के सलाहकार रमेश साहू व लखनलाल साहू प्राचार्य शासकीय विद्यालय दुर्ग के मार्गदर्शन में बोरई सरपंच पदमा डॉ टीकम साहू के आमंत्रण पर स्वच्छता संदेश देने पहुंचे।

जहां पर शालिनी यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग एवं जनपद सदस्य गण गौरी स्व सहायता महिला समूह के अलावा ग्रामीण नर नारी बच्चों की उपस्थिति में सर्वप्रथम रामायण प्रतियोगिता स्थल की साफ-सफाई करते हुए पूरे गली मोहल्ले में घूम घूम कर सफाई के साथ स्वच्छता का संदेश देते हुए,

swachhata abhiyan

ग्रामीणों को निरंतर स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य लाभ के लिए वृक्षारोपण प्रर्यावरण संतुलन, जल संरक्षण,नल नाली बोरिंग, कुआं, तालाब का साफ सफाई स्वयं के साथ साथ दूसरे को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक सजग रहने का आह्वान किया गया।

यह भी देखें – बिना राशन कार्ड के भी अंबेडकर अस्पताल में 50 हजार तक मुफ्त इलाज

इसी तरह स्वच्छता अभियान टीम की दूसरी टीम डबरा पारा मुक्तिधाम भिलाई में भी स्वच्छता के तहत कटिले डालियों झाड़ियों की साफ-सफाई कर कार्य किया गया।

swachhata abhiyan

स्वच्छता अभियान टीम का 144 सप्ताह में उपस्थित एल्डरमेन प्रेमचंद साहू, हर्षदेव साहू, हिराशंकर साहू, राजू ऊके, छत्रपाल साहू, भुवन साहू,दानेश्वरी साहू, हेमा साहू, रवि साहू, ज्ञानिक साहू, आकाश,

गौरी स्वसहायता समूह की बहने, अध्यक्ष पिलेश्वरी साहू, सचिव गोदावरी साहू, कमलेस्वरी साहू, भावना, मानकी ठाकुर, मनीसा साहू, शिवकुमारी, अमरिका, सरस्वती आदि ग्रामवासी उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाए।

reporter
दुर्ग से कृष्ण कांत की रिपोर्ट
website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart