Star News

अध्यक्ष ने ग्रामीण अंचल में मेडिकल स्टोर का किया शुभारंभ

add

जन की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुंगेली जिला के ग्राम बरमपुर में बल्लू मेडिकल स्टोर का अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मृतुन्जय भगत , संजय मिश्रा जी कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री,

सागर सिंह बैस, शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री स्वतंत्र मिश्रा, श्री शरद डड़सेना जी के हाथों शुभारंभ हुआ, भिलाई नगर से आकर श्री मृत्युंजय भगत जी एवं संजय मिश्रा जी कई व्यापारी भाइयों से मिलकर व्यापार से संबंधित चर्चा करते हुए,

व्यापार को कैसे बढ़ाएं, व्यापारियों को सरकार के द्वारा मिलने वाले विभिन्न लोन की सुविधा, व्यापार में कार्यरत कर्मचारियों संबंध, व्यापार कौशल एवं व्यापार में आने वाली विभिन्न समस्या से अवगत होते हुए,

यह भी देखें – प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पद पर सीमा यादव को दिया न्युक्ति

उनके निराकरण के सुझाव भी दिएउनके मार्गदर्शन एवं आत्यमियता को देखकर सभी व्यापारी भाई हर्षित हो गए, साथ ही साथ अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की उद्देश्य एवं महत्व को भी विस्तार से समझाए और ,

barampur

आगे की रणनीति के बारें में चर्चा किये। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर पूजा पाठ के साथ मेडिकल स्टोर का शुभारंभ हुआ, ग्रामीण क्षेत्र में सभी दवा और किफायती दाम में मिलने से क्षेत्र वासी अत्यंत ख़ुश हैं,

इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य सोम वर्मा, गंगाराम जायसवाल, नारद जायसवाल, श्रवण जायसवाल, संजय मिश्रा, कुमार निर्मलकर, व्यास जायसवाल, उतेश सप्रे, संतोष जायसवाल सरपंच, कुमार सोनवानी,

बीजे पटेल, जगदीश लोनिया,घनश्याम यादव, नरेंद्र बंजारा, रेशम जांगड़े, मेडिकल संचालक रामनाथ जायसवाल के सभी रिस्तेदार एवं आसपस गांव के सभी लोग शुभारंभ में शामिल हुए।

reporter
दुर्ग से कृष्ण कांत की रिपोर्ट
website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart