Star News

बलौदाबाजार विधानसभा स्तरीय पांच दिवसीय श्री रामचरित मानस गान प्रतियोगिता 16 फरवरी से प्रारंभ..

add

सुहेला बलौदाबाजार नवापारा ( सुहेला ) हदबंद बलौदाबाजार में भगवान श्री राम के अखण्ड 5 दिवसीय बलौदा बाजार विधानसभा स्तरीय पांच दिवसीय श्रीराम चरित मानस गान (रामायण)प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 21 फरवरी तक किया जा रहा है जिसका शुभारंभ कल 16 फरवरी को सुबह 9:00 बजे किया जाएगा।

Ram charit manas

प्रतियोगिता के पूर्व आज 15 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे कलश यात्रा निकाली गई ।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुई।आपको बता दें कि प्रतियोगिता का फाइनल एवं पुरस्कार वितरण समारोह 20 फरवरी को संध्या 5:00 बजे किया जाएगा।

यह भी देखें – मराठी संस्कृति को नगर मे जीवंत रखने वाले एक युग का अंत

रामायण का समापन एवं सहस्त्रधारा 21 फरवरी को होगी। पांच दिवसीय बलौदाबाजार विधानसभा स्तरीय पांच दिवसीय श्री राम चरित मानस गान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31000 रूपये द्वितीय पुरस्कार 21000 रूपये तृतीय पुरस्कार 11000 रूपये ,चतुर्थ पुरस्कार 7000 रूपये एवं पंचम पुरस्कार 5000 रूपये रखा गया है इसके साथ साथ प्रतियोगिता में आकर्षक ईनाम भी रखा गया है।

Ram charit manas

जिसमें सर्वश्रेष्ठ टीकाकार 1001रूपये ,सर्वश्रेष्ठ वेषभूषा ईनाम 501रूपये, सर्वश्रेष्ठ संगीत गायन 501रूपये ,सर्वश्रेष्ठ हारमोनियम वादक 501रूपये ,सर्वश्रेष्ठ तबला वादक 501रूपये ईनाम रखा गया है प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक मंडली में कम से कम 6 सदस्य और अधिक से अधिक 9 सदस्य होना अनिवार्य रखा गया है।

यह भी देखें – रेंजर प्रहलाद यादव ने रामानुजनगर रेंज के मनाशी नाला में निर्मित स्टापडेम को अपना बताया

प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक मंडली को 40 मिनट का समय रामायण गान प्रस्तुत करने का समय दिया जाएगा इसके साथ ही 10 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाली मंडली को क्रमशः 500 एवं 11 सौ रूपये का सहयोग राशि सोमनाथ सेवा संस्थान के द्वारा दिया जाएगा।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart