Star News

शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें-उच्च शिक्षा सचिव श्री देवांगन

add

बिलासपुर। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज संभाग के सभी काॅलेजों के प्राचार्यों की बैठक मंथन सभाकक्ष में ली। उन्होंने इस दौरान कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास, पाठ्यक्रमों के संबंध में चर्चा की।

उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। बैठक में उच्च शिक्षा सचिव ने समस्त प्राध्यापकों के ऑनलाईन क्लास के परफॉरमेंस की गहन समीक्षा की।

श्री देवांगन ने समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों के लिए संचालित ऑनलाईन क्लासेस की मॉनिटरिंग का प्राथमिक दायित्व कॉलेज के प्राचार्यों का है।

यह भी देखें – भाजपा रतनपुर मंडल बिलासपुर भाजयुमो के नेता राजू दास मानिकपुरी आम बजट को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का बजट बताया है

उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्राचार्यों को ऑनलाईन क्लासेस अनिवार्य रूप से महाविद्यालय से ही संचालित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्राचार्यों को ऑनलाईन क्लास की गुणवत्ता एवं निरंतरता पर निगरानी के लिए समय-समय पर ऑनलाईन क्लास से जुड़ने की भी बात कही।

उन्होंने कहा कि यदि अपरिहार्य कारणों से कोई सहायक प्राध्यापक अवकाश पर है, तो उसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।

यह भी देखें – राहुल गांधी विचार मंच के द्वारा श्री नवल दास मानिकपुरी को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए

उच्च शिक्षा सचिव ने सभी प्राचार्यों को अनिवार्य रूप से निर्धारित कालखण्ड के अनुसार सभी सहायक प्राध्यापकों से शत-प्रतिशत कक्षाएं लिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

bilaspur

सचिव ने कहा कि प्राचार्यों एवं प्रभारी प्राचार्यों को भी अनिवार्य रूप से ऑनलाईन कक्षाएं नियमित रूप से लेना चाहिए। उच्च शिक्षा सचिव ने ऑनलाईन क्लासेस से शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के जुड़ने के संबंध में भी हर संभव प्रयास करने की बात कही।

उच्च शिक्षा सचिव ने ऑनलाईन क्लासेस की सफलता के लिए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से नियमित रूप से दूरभाष पर सम्पर्क कर उन्हें इसके लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए।

यह भी देखें – बेलतरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शराबी युवक ने मचाया हंगामा, डॉक्टरों से की मारपीट , मामला दर्ज

बैठक में सचिव एवं आयुक्त ने संयुक्त रूप से महाविद्यालयों में अधोसंरचना के विकास के लिए विभिन्न मदों के अंतर्गत दी गई स्वीकृति एवं संचालित निर्माण एवं जीर्णोंद्धार कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखी जानी चाहिए।

यह भी देखें – खमतराई पुलिस ने जुआ सट्टा पर कडी कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है

आयुक्त उच्च शिक्षा श्रीमती शारदा वर्मा प्राचार्यों को कॉलेज परिसर एवं कक्षों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही कॉलेज परिसर में रिक्त स्थानों पर यथासंभव पौधरोपण एवं अर्नामेंटल पौधे लगाए जाने की बात कही।

बैठक में उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा, संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग सहित प्राचार्य एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

bilaspur reporter
बिलासपुर से हरीश माड़वा की रिपोर्ट
website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart