Star News

पुलिस ने जुआ सट्टा पर कडी कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है

add

विवरण इस प्रकार है कि शहर में लगातार जुआ सट्टा पर कडी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर श्री अजय यादव के द्वारा रोक थाम हेतु शहर के सभी नगर पुलिस अधीक्षकों एवं थाना प्रभारीयों को अपने अपने अनुविभाग एवं थानो से विशेष टीम गठित कर जुआ सट्टा वालों पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है।

जो इसी तारतम्य में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एवं अति . पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदया उरला पारुल अग्रवाल के द्वारा थाना खमतराई से विशेष टीम गठित कर प्राप्त सुचना के आधार पर आज दिनांक 02.02.2021 को ट्रांसपोर्ट नगर तालाब के पास रेड कार्यवाही की गई ।

यह भी देखें – CBSE बोर्ड का टाइम टेबल जारी, ऑफलाइन आयोजित की जाएगी परीक्षा

जो मौके से आरोपी 01.प्रदीप बांधे पिता फगुवा राम बांधे उम्र 26 साल साकिन आजाद नगर रावांभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर ( छ.ग. ) 02. सोनु देवांगन पिता संतुलाल देवांगन उम्र 25 साल साकिन बंजारी नगर रावाभाठा मस्जिद के पास थाना खमतराई जिला रायपुर ( छ.ग. ) 03. प्रवीण कुमार पिता धनीराम चेलक उम्र 25 साल साकिन आजाद नगर रावांभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर ( छ.ग. )

04. करण शर्मा पिता गुलशन शर्मा उम्र 31 साल साकिन आडवानी कालोनी थाना खमतराई जिला रायपुर ( छ , ग . ) 05. योगेश कुमार बंजारे पिता नोहर लाल बंजारे उम्र 28 साल साकिन सुढेला जिला बलौदा बाजार हाल बीनू पेट्रोल पंप के पास थाना खमतराई जिला रायपुर ( छ.ग. ) को मौके से सट्टा पट्टी व कुल रकम 9500 / -रूपये बरामद कर जप्त किया गया जो ।

यह भी देखें – अगरबत्ती की फैक्ट्री में लगी भीषण आग हुआ लाखों का नुकसान…

थाना खमतराई में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 76/2021 धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक महोदया उरला श्रीमती पारूल अग्रवाल थाना प्रभारी खमतराई निरीक्षक संजय पुन्ढीर का एवं उनके टीम का विशेष योगदान रहा।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart