रायपुर। बीरगांव नगर निगम के सभी वार्डों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई। वहीं 40 वार्डो के लिए हुए इस आरक्षण प्रक्रिया में सबसे ज्यादा सीटे महिलाओं के आरक्षित हुई है। सीटों का आबंटन होते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
बीरगांव वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद भीखम देवांगन ने ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा पर तंज कसते हुए कहा है कि सत्यनारायण शर्मा ने पिछले बिरगांव नगर निगम चुनाव में सभापति उम्मीदवार के लिए राजनीतिक षड्यंत्र रची थी।
यह भी देखें – शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें-उच्च शिक्षा सचिव श्री देवांगन
जिस प्रकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में छत्तीसगढ़िया के बहुत से उम्मीदवार होने के बावजूद भी महापौर एजाज ढेबर को चुना है।
ठीक यही प्रक्रिया फ़िर से बीरगांव नगर निगम के चुनाव में दोहराई जा सकती है। जिसमें कांग्रेस के दावेदार पार्षद इकराम अहमद और विकास दुबे को महापौर बनाया जा सकता है।
भीखम देवांगन ने ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के कार्यकाल पर भी तंज कसा
ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपने 7 साल के कार्यकाल में किसी भी प्रकार का कोई विकास का कार्य नहीं किया है, जिससे बीरगांव नगर निगम की उन्नति और विकास होते हुए दिखाई दे।
भीखम देवांगन का ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा पर तंज का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।