टीवी डांस रियलिटी शो ‘ डांस दीवाने 3 ‘ के होस्ट राघव जुयाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी। बता दें कि कुछ दिनों पहले इस डांस शो के जज धर्मेश कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए थे।
इसके साथ ही इस शो के करीब 18 क्रू मेंबर्स भी कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए थे। राघव ने लिखी पोस्ट राघव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा , ” खांसी और बुखार के बाद , मैंने अपना कोविड -19 टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है।
जो भी लोग मेरे कॉन्टेक्ट में आए थे वे सभी अपनी जांच करा लें। सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। सभी सावधानियां बरतें। ” शो में सेलिब्रिटी माधुरी दीक्षित , तुषार कालिया , धर्मेश येलांदे बतौर जज नजर आते हैं और राघव जुयल शो को होस्ट करते हैं।
यह भी देखें – CM ने बैठक में लिया फैसला, सरकार ने किया टोटल लॉकडाउन का ऐलान
रियलिटी डांस शो ‘ डांस दीवाने 3 ‘ की फैन फॉलोइंग कमाल की है। सेट पर कई लोगों के कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद शो के मेकर्स बयान जारी करते हुए कहा था कि सेट को पूरी तरह सेनिटाइज किया गया है और सभी का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।
मेकर्स ने जारी किया था बयान मेकर्स ने कहा , ” सुरक्षा से जुड़े सभी सेपटी प्रोसीजर्स को ध्यान में रखा गया है और उस जगह को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है।
जहां कू मेंबर्स एक दूसरे से मुलाकात किया करते थे। हम अपने क्रू मेंबर्स की सुरक्षा और सेहत को लगातार मॉनीटर कर रहे हैं और तय गाइडलाइन्स के हिसाब से हम सारे प्रीकॉशन्स को फॉलो करेंगे। “