
रायपुर। राजधानी रायपुर के सघन इलाके मोवा के दलदल सिवनी इलाके में भीषण आग लग गई है। मौके दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं। दलदल सिवनी इलाके में स्थित महेश ट्रेडर्स के फोम और गद्दे के गोदाम में ये आग लगी है।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: नाना ने ही नातिन को बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा
आग इतनी भीषण है कि ये नजदीक स्थित ऑयल गोदाम तक पहुंच गई है। आसपास की रिहायशी बिल्डिंगों में धुंआ भर रहा हैं, जिससे लोगों को भारी परिशानी हो रही है।
