उत्तरी काबुल में जुमे की नमाज के समय एक मस्जिद में विस्फोट की खबर है। इसमें 12 नमाजियों की मौत हो गई। काबुल पुलिस के प्रवक्ता फर्दवस फरामर्ज ने बताया कि मस्जिद के इमाम मुफ्ती नईमन की भी हमले में मौत हो गई। वहीं, 15 अन्य लोग घायल हुए हैं।
यह भी देखें – Lockdown: रायपुर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कौन-कौन सी सेवाएं रहेगी बंद पढ़े पूरी खबर…
अपने व्यस्त समय से 10 मिनट निकालें और खेलें ये क्विज फरामर्ज ने बताया कि नमाज शुरू होते ही धमाका हो गया। अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन, प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि शायद इमाम को निशाना बनाकर हमला किया गया था।
यह भी देखें – सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट करना शख्स को पड़ा बहुत महंगा, डूब गए 18 हजार करोड़ रुपये
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में तीन शव मस्जिद में खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। इसमें एक नाबालिग भी है। काबुल में चिकित्साकर्मियों पर बम से हमला, यह विस्फोट ऐसे वक्त हुआ है जब तालिबान और अफगानिस्तान सरकार ने ईद-उल-फितर के मद्देनजर तीन दिन के संघर्ष विराम की घोषणा कर रखी है।